English | 简体中文 | 繁體中文
查询

Oh Sanam歌词

作词 : Tony Kakkar
作曲 : Tony Kakkar
मेरी काली-काली सी रातों का तू सनम सितारा है
कितना नाज़ करते हैं, तू सनम हमारा है
तेरे बिना नहीं मेरा गुज़ारा है
ओ, सनम, मेरे हमदम, तू कितना प्यारा है
ओ, सनम, मेरे हमदम, तू कितना प्यारा है
हज़ारों दफ़ा दिल की ली है तलाशी
तुम ही मिले हो हर बार, यारा
तेरी मोहब्बत ने जीना सिखाया
तेरे लिए इश्क़ सारा का सारा
ओ, सनम, है तेरा करम, हुआ तुझसे इश्क़ दोबारा है
ओ, सनम, मेरे हमदम, तू कितना प्यारा है
है बादल, है बारिश, दिल की गुज़ारिश
बरस जाने दो, करता चाँद सिफ़ारिश
तू ताज मेरा, तू ताज महल है
मेरे लबों पे है, तू वो ग़ज़ल है
ओ, सनम, मिलो हर जनम, रब का भी ये इशारा है
ओ, सनम, मेरे हमदम, तू कितना प्यारा है
मेरी काली-काली सी रातों का तू सनम सितारा है
कितना नाज़ करते हैं, तू सनम हमारा है
तेरे बिना नहीं मेरा गुज़ारा है
ओ, सनम, मेरे हमदम, तू कितना प्यारा है
ओ, सनम, मेरे हमदम, तू कितना प्यारा है
补充纠错
上一曲歌名: Mahishasur Mardini歌词
下一曲歌名: Kabhi Jo Baadal Barse歌词